मुंबई : राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म 'पीके' का चौथा मोशन पोस्टर गुरूवार रिलीज किया गया। यह पोस्टर फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने जारी किया है। पोस्टर रिलीज के मौके पर अनुष्का शर्मा काफी कूल नजर आ रही थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक जींस और चॉकलेटी कलर का टॉप पहना हुआ था।
अनुष्का ने अपने बाएं हाथ में कई ब्रेसलेट्स पहन रखे थे और उनका हेयर स्टाइल भी अब तक का सबसे अलग था। बता दें कि अनुष्का ने पिछले दिनों कहा था कि आमिर के बाद अब वे ट्रांजिस्टर के साथ नजर आएंगी और 'पीके' के चौथे पोस्टर में उन्होंने अपना वादा निभाया।