मुंबई । सिंगर,राइटर और टीवी होस्ट आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर महामारी खत्म होने के बाद उन्हें फिर से स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिलेगा तो शायद रो देंगे। आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पुराने दिनों का वीडियो ग्रैब कर फोटो शेयर किया है। इसमें ‘पानी दा रंग’ गाने को क्राउड के सामने स्टेज पर गाते दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा ‘क्या हम टनल के अंत में किसी तरह का लाइट देखते हैं। जब भी मुझे दोबारा ऐसा करने को मिलेगा तो शायद मैं रो दूंगा’। इस ऑरिजिनल पोस्ट पर एक फैन ने लिखा ‘चंडीगढ़ में हुए इस कंसर्ट में जाने का मुझे मौका मिला था! बेहद खुशनुमा एहसास है। वहीं दूसरे ने लिखा ‘यह एक सपने जैसा होगा’।
बता दें कि हाल ही में आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने कोविड-19 महामारी से परेशान लोगों की मदद के लिए महाराष्ट्र सीएम के रिलीफ फंड में योगदान दिया है। एक्टर ने बताया था कि 'हम पिछले साल से बड़ी मुश्किल में हैं। इस महामारी ने हमारा दिल तोड़ दिया है, हमें दर्द और तकलीफ को सहने पर मजबूर कर दिया है। यह महामारी हमें सहयोग दिखाने के लिए कह रही है। पूरे भारत में लोग, एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आए हैं। ताहिरा और मैं ऐसे सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने हमें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है'।
आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट शेयर
आपके विचार
पाठको की राय