नई दिल्ली: इंचियोन एशियाई खेलों में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली एथलीट प्रियंका पंवार ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भेजकर खुद को एक करोड़ रुपए की हकदार बताया है। प्रिंयका ने कहा कि उसकी टीम ने रिकार्ड के साथ-साथ एक अच्छी सफलता भी हासिल की है इसलिए हमें एक करोड़ की मिलने चाहिए।
जिला क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि पंवार को मुख्यमंत्री ने 30 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की है, लेकिन प्रियंका ने सीएम अखिलेश यादव को पत्र भेजकर अपने रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए खुद को दोहरा पुरस्कार दिए जाने की मांग की है।आपको बता दें कि ये कार्यक्रम 18 अक्तूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।