नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों की सेलरी बढ़ाने और प्रमोशन का वक्त आ गया है। कर्मचारियों को अपना सेल्फ-अप्रेजल 30 जून तक अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर को सौंपना है। 1 जुलाई से महंगाई भत्ता बढ़ने की खुशी के बाद अब अप्रेजल की शुरुआत कर्मचारियों के लिए दूनी खुशियां लेकर आई है। ईपीएफओ की ओर से एनुअल परफार्मेंस असेसमेंट रिपोर्ट (एपीएआर) मॉड्यूल का एचआर-साफ्ट ऑनलाइन विंडो लॉन्च कर दिया गया है। यह विंडो ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कर्मचारियों के लिए खुला है। इस विंडो में जाकर सभी केंद्रीय कर्मचारियों को अपना रीव्यू और रिपोर्ट दाखिल करना होगा। 31 दिसंबर तक यह अप्रेजल की प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके पहले कोरोना वायरस की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 का सालाना अप्रेजल आगे टाल दिया गया था।
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (डीपीटी) ने 14 अप्रैल 2021 को इस बारे में एक आदेश जारी किया था, जिसके मुताबिक सीएसएस, सीएसएसएस और सीएससीएस कैडर के ग्रुप ए, बी और सी की एनुअल परफॉर्मेंस असेसमेंट रिपोर्ट (एपीएआर) जमा करने की तारीख 31 दिसंबर 2021 तक आगे बढ़ा दी गई है।
आदेश के मुताबिक जो लोग 28 फरवरी 2021 को रिटायर हो चुके हैं, उनको भी इसका फायदा मिलेगा। हालांकि इसके पहले भी वित्त वर्ष 2019-20 के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के एपीएआर को आगे बढ़ा दिया गया था, तब इसे मार्च 2021 तक टाला गया था। जबकि इसको पूरा करने की तारीख 31 दिसंबर 2020 थी।
सिविल अकाउंट्स ब्रदरहुड एजी यूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के मुताबिक एपीएआर का विंडो अब खुल गया है। यह एरियर के तौर पर जिस तारीख से ड्यू होगा, उस दिन से ही मिलेगा। पेंशनर्स को लेकर भी यही है कि जो लोग रिटायर हो रहे हैं, उनको प्रोविजनल पेंशन दी जा रही है। किसी सरकारी कर्मचारी के रिटायर होने पर उसे प्रोविजिनल पेंशन मिलती है। यह पेंशन उसकी अंतिम सेलरी के हिसाब से बनती है। हालांकि वास्तविक पेंशन और प्रोविजनल पेंशन में ज्यादा अंतर नहीं होता है।
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग के आदेश के मुताबिक 31 मई 2021 तक खाली फॉर्म को बांटने/एपीएआर को जेनरेट करने का काम पूरा करना था। इसके बाद 30 जून तक कर्मचारियों को सेल्फ अप्रेजल को रिपोर्ट अधिकारी को सौंपना है। इसके बाद ये रीव्यू ऑफिसर के पास जाएगा और तमाम प्रक्रियाओं से होते हुए 31 दिसंबर तक यह अप्रेजल की प्रक्रिया पूरी करनी है।
केंद्रीय कर्मचारियों को 30 जून तक जमा करनी होगी सेल्फ अप्रेजल रिपोर्ट
आपके विचार
पाठको की राय