
बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ दिनों में सलमान ख़ान और केआरके (कमाल राशिद ख़ान) के बीच मानहानि का केस सुर्ख़ियो में है। सलमान ने केआरके पर कुछ आपत्तिजनक बातें कहने का आरोप लगाते हुए केस किया है, जिसकी अगली सुनवाई 7 जून को है।
इस बीच सिंगर मीका और केआरके के बीच भी सोशल मीडिया पर लड़ाई छिड़ गयी है। मीका ने अब कहा है कि कमाल ने सारा अली ख़ान के ख़िलाफ़ भी बोला था। फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते ग़लत के ख़िलाफ़ बोलना मेरी ज़िम्मेदारी है।
मीका ने एक बातचीत में कहा- ''पहले भी कई कलाकारों ने उनसे केआरके की शिकायत की थी और मैं कई बार उन पर चिल्लाया भी हूं। जब सारा अली ख़ान के बारे में ग़लत बोला था, तब भी विरोध किया था। सलमान भाई के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन ग़लत के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना हमारी ज़िम्मेदारी है, क्योंकि मैं भी फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं।
सभी को इस मामले में पहले ही एकजुट होकर बोलना चाहिए था। मीका न आगे कहा कि राधे या किसी और फ़िल्म की आलोचना करना ठीक है, मगर सलमान, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ के बारे में निजी कमेंट अश्लीलता है।''
मीका, केआरके पर एक गाना भी रिलीज़ करने वाले हैं। इसके बारे में उन्होंने कहा- केआरके अपने वीडियोज़ में बहुत गाली देते हैं और मैंने इसे सुना है। इस बार उसे ठीक करना ज़रूरी था, क्योंकि वो एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के ख़िलाफ़ जो निजी हमले करता है, उससे निकलना मुश्किल होता है। मीका कहते हैं कि मेरी घोषणा के बाद केआरके इतना डर गया कि तोषी साबरी को फोन करके गाने की मालूमात की। उसे तो यह भी नहीं पता था कि केआरके कुत्ता गाने के लिए मैं उन्हीं (तोषी) के संगीत का इस्तेमाल कर रहा हूं।
बता दें, सलमान ख़ान ने मुंबई की सिविल कोर्ट में बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर-यू-ट्यूबर कमाल आर ख़ान (केआरके) के ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा किया है। कमाल ने इसकी सूचना सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की थी और दावा किया था कि सलमान ने उन पर इसलिए मुकदमा किया है, क्योंकि उन्होंने राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को अपने रिव्यू में ख़राब बताया था। हालांकि, बाद में सलमान की लीगल टीम की ओर से स्टेटमेंट जारी करके कमाल के दावों को ग़लत करार दिया गया। लीगल टीम का कहना है कि केआरके पर केस रिव्यू के लिए नहीं, बल्कि सलमान के ख़िलाफ़ अपमानजनक बातें कहने के लिए किया गया है।