विवेक आनंद ओबेरॉय कैंसर रोगी सहायता संघ और उनके फूड बैंक से जुड़कर अगले 3 महीनों के लिए 3,000 से अधिक कैंसर रोगियों और उनके परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने में मदद करने के मिशन पर जुट गए हैं। दरअसल, ऐसे कैंसर पीड़ित बच्चों के माता-पिता ने विवेक से बात की थी, जो 3 दिनों से अधिक समय से भूखे थे। कीमोथेरेपी के बाद शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। जबकि ठीक होने के लिए उचित पोषण की जरूरत होती है। विवेक यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसे बच्चे कभी भूखे न रहें और उनके माता-पिता को बच्चों के जरूरी पोषण की खातिर भूखा न रहना पड़े।
3000 कैंसर पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने के मिशन में जुटे विवेक
आपके विचार
पाठको की राय