लंदन ।  इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में से कौन बेहतर है, वह इसका फैसला नहीं कर सकते हैं। वॉन ने कहा, "मैं इन दोनो गेंदबाजों को लेकर फैसला नहीं कर सकता। अपनी जिंदगी में मैं शायद पहली बार दुविधा में फंसा हूं।  मैं बोल्ट का नाम लेता, क्योंकि वह लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं पर  बुमराह का शानदार भी शानदार रहा है। वही बेहतरीन स्किल वाले गेंदबाज हैं।  कुछ साल पहले उन्होंने इंग्लैंड में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। इसलिए मुझे लगता है कि इन दोनो के बीच मुकाबला कांटे का है। बुमराह अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 11 वें नंबर पर हैं जबकि बोल्ट 13वें स्थान पर काबिज हैं। अभी बोल्ट को दुनिया के सबसे अच्छे स्विंग गेंदबाजों में माना जाता है। बोल्ट ने हमेशा जरुरत के समय अपनी टीम के लिए जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। बोल्ट ने अब तक 71 टेस्ट मैचों में 281 विकेट लिए हैं। वहीं साल 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने भी 19 टेस्ट मैचों में ही तेजी से 83 विकेट लिए हैं।
वहीं जब माइकल वॉन से पूछा गया कि महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली में से बेहतर कप्तान कौन है तो वॉन ने धोनी को बेहतर कप्तान कप्तान बताया। उन्होंने कहा, ' मुझे लगता है कि धोनी अच्छे मार्गदर्शक हैं खासतौर पर व्हाइट बॉल और टी-20 गेम में। वह टी-20 कप्तान के तौर पर काफी अच्छे हैं। मेरे हिसाब से वह जो बदलाव भारतीय टीम में लेकर आए वह लाजवाब था।' वॉन ने आगे कहा, 'मैं कहूंगा कि विराट बेहतर टेस्ट कप्तान हैं। विराट टेस्ट टीम का शानदार नेतृत्व कर रहे हैं, इसलिए टेस्ट मैं उन्हें धोनी पर वरीयता दूंगा। मगर सफेद गेंद क्रिकेट में तो धोनी ही अच्छे कप्तान हैं।