लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जून से शुरु हो रहे टेस्ट मैच में उतरते ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के 161 टेस्ट मैच खेलने की बराबरी पर आ जाएंगे। इसके साथ ही एंडरसन दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। एंडरसन के के नाम 160 टेस्ट मैचों में 614 विकेट हैं। वहीं कुंबले के नाम 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट हैं। एंडरसन को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल छह विकेट की जरुरत है। अगर एंडरसन को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ होने वाले सभी सात टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह मिलती है तो वह सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर जाएंगे। भारत के सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ ने 168-168 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं एंडरसन ने कहा, इससे मुझे गर्व महसूस होता है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंच पाउंगा। मेरा शरीर अब भी थका हुआ महसूस नहीं करता है।
एंडरसन ने साथ ही कहा, मुझे टेस्ट क्रिकेट बिल्कुल पसंद है, इसे लेकर बहुत बड़ा जुनून है। बड़े होकर मैं बस इतना करना चाहता था कि इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलूं और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मैं इसे इतने लंबे समय तक खेल पाया। वहीं लॉर्ड्स में कुक के साथ टेस्ट मैचों की बराबरी करना एंडरसन के लिए विशेष रूप से अहम रहेगा।
न्यूजीलैंड और भारत के साथ सीरीज में कई उपलब्धियां हासिल करेंगे एंडरसन
आपके विचार
पाठको की राय