नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार रात एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रात 9:54 पर लोगों को कंपन महसूस हुई. भूकंप का केंद्र नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रोहिणी इलाक़े को बताया गया है. वहीं इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई है.
जानकारों की मानें तो ये एक कम तीव्रता का भूकंप था. इसका केंद्र ज़मीन के 8 किलोमीटर अंदर था. इससे किसी जानमाल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में ख़बर मिलने और भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए.
दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रात 9:54 पर लोगों ने महसूस की कंपन
आपके विचार
पाठको की राय