
Bribery case: सीबीआई की टीम रावतपुरा सरकार कॉलेज को मान्यता दिलाने और एमबीबीएस की सीट बढ़ाने के लिए रिश्वत देने वाले रावतपुरा सरकार कॉलेज मामले में 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एमएमसी की टीम 30 जून को रावतपुरा कॉलेज निरीक्षण के लिए पहुंची थी।
5 सदस्यीय टीम रायपुर के लिए हुई रवाना
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करने 7 जुलाई तक के लिए रिमांड पर लिया गया है। संचालक रविशंकर महाराज से पूछताछ कर बयान लेने की कार्रवाई होगी। (Rawatpura Government College case) इसके लिए 5 सदस्यीय टीम को रविशंकर महाराज के ग्राम रावतपुर स्थित मुख्य आश्रम के लिए रायपुर से रवाना हो गई है। बताया जाता है कि सवालों के जवाब नहीं देने व संदेह की स्थिति निर्मित होने पर रविशंकर महाराज को रायपुर लाया जाएगा।
इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज
डॉ. जीतूलाल मीणा- नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के संयुक्त संचालक
पूनम मीणा- राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अधिकारी
धरमवीर- राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी
पीयूष माल्याण- सेक्शन ऑफिसर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
अनूप जायसवाल- राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी
राहुल श्रीवास्तव- राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी
चंदन कुमार- राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी
दीपक कुमार, मनीषा कुमारी
मयूर रावल- रजिस्ट्रार, गीतांजलि यूनिवर्सिटी, उदयपुर
रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर
रविशंकर महाराज - चेयरमैन, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर
अतुल तिवारी - निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर
डॉ. अतिन कुंडु - इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर
लक्ष्मीनारायण चंद्राकर - अकाउंटेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर
संजय शुक्ला - इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर [सेवानिवृत्ति आईएफएस अफसर ]
डॉ. मंजप्पा- इंस्पेक्शन टीम के प्रमुख
डॉ. चैत्रा- इंस्पेक्शन टीम की सदस्य