एचडीएफसी बैंक ने पिछले सप्ताह फिक्सड डिपाॅजिट की ब्याज दरों में बड़ा बदलाव किया। बैंक अब 7 दिन से 29 दिन के एफडी पर 2.50% की ब्याज दर दे रहा है। वहीं, 30 से 90 दिनों की एफडी पर बैंक की तरफ से 3% की ब्याज दर दी जारी है। बैंक की नई दरें 21 मई से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिन से 10 साल तक एफडी पर 2.50% से 5.50% ब्याज दर दे रहा है।
30 से 90 दिन - 3%
91 से 6 महीना - 3.5%
6 महीना 1 दिन से < 1 साल - 4.4%
1 साल - 4.9%
1 साल 1 दिन - 2 साल तक - 4.9%
2 साल 1 दिन - 3 साल तक - 5.15%
3 साल 1 दिन से 5 साल तक - 5:30%
5 साल 1 दिन से 10 साल तक - 5:50
सीनियर सिटीजन को मिलेंगे अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट
बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को एफडी पर 50 अतिरिक्त बेसिस प्वाइंट दिया जा रहा है। 7 से 10 साल के एफडी पर सीनियर सिटीजन को 3% से 6.25% की ब्याज दर मिल रही है।