बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे 59 हरदा के पास रेत के डंपर और केले से भरे मिनी ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन के ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा सोमवार तड़के 4 बजे हुई। टक्कर में डंपर और आयशर वाहन सामने से क्षतिग्रस्त हो गए। बड़ी मशक्कत के बाद दोनों ड्राइवर के शव निकाले गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

सोमवार तड़के 4 बजे केले से भरा मिनी ट्रक टिमरनी की ओर जा रहा था और रेत भरकर डंपर हरदा की ओर जा रहा था। हरदा से टिमरनी के बीच में उड़ा के पास डंपर और मिनी ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि डंपर और मिनी ट्रक के सामने आ हिस्सा पूरा तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों ड्राइवर की भी मौके पर मौत गई। उनके शव अंदर ही फंस गए। जिन्हें मशक्कत कर निकाला गया। हरदा कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।