नई दिल्ली| देश को कोरोना की दूसरी लहर से लगातार राहत मिल रही है। सोमवार को एक दिन में कुल नए केसों का आंकड़ा 1.52 लाख दर्ज किया गया है, जो बीते 50 दिनों में सबसे कम है। पिछले 20 दिनों से लगातार कोरोना के नए केसों में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। इससे दूसरी लहर पर काबू पाने की उम्मीदें बढ़ी हैं। नए केसों में कमी और रिकवरी ज्यादा होने के चलते एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से कमी आई है। फिलहाल भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस 20,26,092 हैं। बीते एक दिन में ही एक्टिव केसों की संख्या में 88,416 की कमी आई है।
पिछले एक दिन में देश भर में कोरोना से 2,38,022 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,56,92,342 हो गया है। ऐसा लगातार 18वें दिन हुआ है, जब रिकवर होने वाले लोगों की संख्या नए केसों के मुकाबले ज्यादा है। भारत में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 91.60 फीसदी हो गया है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 9.04% रह गया है। अब डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 9.07 पर्सेंट ही रह गया है। बीते एक सप्ताह से लगातार यह आंकड़ा 10 फीसदी से कम पर बना हुआ है।
देश में कोरोना को मात देने की उम्मीदें इसलिए बढ़ी हैं क्योंकि एक तरफ टेस्टिंग और दूसरी तरफ वैक्सीनेशन का अभियान तेज हुए हैं। अब तक देश में 34.48 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो कुल 21.3 करोड़ डोज अब तक दी जा चुकी हैं। आने वाले कुछ दिनों में टीकाकरण के अभियान में तेजी आने की बात कही जा रही है। ऐसे में कोरोना को मात देने की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी। बता दें कि देश में अब तक दो वैक्सीन ही लगाई जा रही थीं, कोविशील्ड और कोवैक्सिन। लेकिन अब स्पूतनिक वी का टीका भी लगना शुरू हो गया है।