मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान वैसे तो अपनी लाइफ से जुड़ी कम ही बातों को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर भी बेहद खास मौके पर फोटो-पोस्ट शेयर करती हैं। अब जब सुहाना खान ने लीगल एज वाले पड़ाव में पहुंच गई हैं तो इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट कर रही हैं। एक फोटो में सुहाना कैमरे की तरफ देख रही हैं। इस फोटो में सुहाना ने मिंट ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी है। न्यूयॉर्क में छत पर खड़ी दिखाई दे रही हैं।
इस फोटो के साथ कैप्शन में सुहाना ने लिखा है ‘टवेंटी वन’ और इसके साथ हार्ट की इमोजी लगाई है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना की यह ड्रेस यूके के एक फेमस डिजाइनर ब्रांड पीएच पोली की है। हॉल्टर नेक वाले इस ड्रेस में फ्रंट पर डायमंड कट है। इस फिटिंग ड्रेस में सुहाना बेहद प्रीटी लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ हल्का मेकअप किया है। सिर्फ आंखों पर आई लाइनर लगाया है और बालों को खुला रखा है। इस ड्रेस की कीमत 35 डॉलर लगभग 36 सौ रुपए है। सुहाना खान ने अपनी ड्रेस के साथ एक्वा कलर की इटैलियन लक्जरी पर्स प्राडा कैरी किया है। इसकी कीमत 12 सौ डॉलर है यानी 1 लाख 23 हजार 749 रुपए है।
सुहाना खान की मम्मी गौरी खान ने सुहाना की एक स्टाइलिश थ्रोबैक फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया था। अपनी मम्मी के इस प्यारे पोस्ट पर सुहाना ने भी रिप्लाई करते हुए ‘आई लव यू’ लिखा। बता दें कि सुहाना खान न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं। लॉकडाउन की वजह से अपना काफी वक्त मुंबई में ही बिताया। सुहाना के बर्थडे को भले ही कुछ दिन बीत गए हैं, लेकिन स्टार किड सुहाना लगातार चर्चा में बनी हुई है।
सुहाना ने खरीदा 1 लाख 23 हजार का महंगा पर्स
आपके विचार
पाठको की राय