भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बुधवार को नगर के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्टेशन रोड (हबीबिया) के प्रांगण में आयोजित राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में छात्राओं के हाथ साबुन से धुलवाकर स्वच्छता का यह संदेश दिया। हाथ धुलाई अभियान के तहत बच्चों के बीच पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपना बचपन याद आ गया। बच्चों को अपने बचपन के किस्से सुनाते हुए सीएम ने कहा कि 'जब मैं स्कूल से लौटकर घर आता था, तब दादी घर के अंदर डंडा लेकर बैठी रहती थीं, कहती थीं जब तक हाथ-पैर नहीं धोओगे घर के अंदर मत आना।
उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया' है और निरोग रहने के लिए स्वच्छता आवश्यक है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के 14 हजार स्कूल और 80 हजार आंगनवाड़ी के एक करोड़ से अधिक विद्यार्थी द्वारा सामूहिक रूप से हाथ धोने का विश्व कीर्तिमान रचने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। कार्यक्रम में महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह, महापौर कृष्णा गौर एवं सांसद आलोक संजर उपस्थित रहे।
इस मौके पर सीएन ने कहा कि स्वच्छता सफाई का संस्कार भारत में हजारों वर्षों से है। घर के बड़े, बुजुर्ग बगैर हाथ-पैर धोए घर में प्रवेश नहीं करने देते थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत अपने घर, पड़ोस तथा स्कूल से करें। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छता को बहुत महत्व देते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है।
उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहां सुन्दरता, स्वास्थ्य और समृद्धि होती है। शरीर के साथ मन भी स्वच्छ होना चाहिए। इसके लिए अच्छे विचार जरूरी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सीख देते हुए कहा कि माता-पिता और गुरू का आदर करें, सच बोलें, ईष्या नहीं करें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में इस कार्यक्रम के माध्यम से एक करोड़ बच्चों तक हाथ धोने का संदेश पहुंचाया जा रहा है। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के पहले हाथ धोने के लिए साबुन और तौलिया उपलब्ध रहेगा। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि विश्व हाथ धुलाई दिवस पर प्रदेश के एक लाख 19 हजार स्कूल में कार्यक्रम किया जा रहा है। भारतीय संस्कृति में स्वच्छता को महत्व दिया गया है।
स्कूल की छात्रसंघ अध्यक्ष कुमारी फलक नाज ने विश्व धुलाई दिवस का महत्व बताया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना-हिम्मत सिंह, विधायक विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास अरूणा शर्मा और आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र रश्मि शमी सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। स्कूल शिक्षा तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ ही प्रदेश के सभी नगरीय एवं ग्रामीण निकाय ने इस आयोजन में भागीदारी की। राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, ब्रिटिश सरकार के अंतर्राष्ट्रीय विकास विभाग (डीएफआईडी) में कार्यरत संस्था एम पी टास्ट की वॉश परियोजना, एनडीटीवी, डिटॉल तथा वाटर एड सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएँ भी इस आयोजन में भागीदार हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों के हाथ साबुन से धुलवाकर स्वच्छता का संदेश दिया
आपके विचार
पाठको की राय