नई दिल्ली: कुछ राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को जून के पहले और दूसरे हफ्ते तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं कुछ राज्य जून महीने की पहली तारीख से कोविड प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी कर रहे हैं. यूपी (UP) में सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए कम संक्रमण वाले जिलों को छूट देने की बात कही है. कुछ ही देर में छूट को लेकर मुख्य सचिव दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं. वहीं हरियाणा के मुख्मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में 7 जून तक लॉकडाउन जारी रखने के आदेश दे दिए हैं.
शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
सीएम ने घोषणा की है कि अगले 7 दिनों तक यहां ऑड-इवन फॉर्मूले के तहत दुकानें खुलेंगी. शिक्षण संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे. साथ ही राज्य में रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने माता-पिता (दोनों या माता-पिता में से कोई एक) को खो चुके बच्चों को राज्य सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के जरिए आर्थिक मदद देगी. इस योजना के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों और किशोरों को मदद दी जाएगी.
कर्नाटक में भी बढ़ा लॉकडाउन
कर्नाटक गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि हमें 30 जून तक कोविड की रोकथाम के उपायों का पालन करने के संबंध में भारत सरकार से सामान्य दिशा-निर्देश मिले हैं. वहीं 7 जून तक मौजूदा प्रतिबंधों में कोई बदलाव नहीं होगा. इस मामले पर आखिरी निर्णय लेने के लिए सीएम बीएस येदियुरप्पा कुछ दिनों में मंत्रियों और विशेषज्ञों के साथ मीटिंग करेंगे.
इन राज्यों ने भी बढ़ाया लॉकडाउन
महाराष्ट्रः यहां 15 दिन के लिए यानी 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ना तय है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि इस बाद लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिल सकती है.
झारखंडः यहां 3 जून तक लॉकडाउन रहेगा. यहां तीसरी बार है लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
राजस्थानः यहां भी 8 जून तक लॉकडाउन रहेगा लेकिन 1 जून से थोड़ी छूट मिलेगी.
पश्चिम बंगालः यहां 16 मई से 30 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 15 जून की शाम तक के लिए कर दिया गया है. साथ ही लॉकडाउन में छूट देने की बात अब तक नहीं कही गई है.
तमिलनाडुः यहां भी 7 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान फल, सब्जी और किराने की दुकानें भी बंद रहेंगी.
केरलः यहां 9 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.