एक्ट्रेस पायल घोष ने डायरेक्टर राजीव चौधरी की अपकमिंग फिल्म 'न्यूयॉर्क टू हरिद्वार' साइन की है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म 'प्रयाणं' की तरह ही है, जो 2009 में तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। एक बातचीत में पायल ने कहा, "मुझे ट्रेवलिंग पसंद है और जैसा कि हम जानते हैं कि जिंदगी एक यात्रा है। मैंने 'प्रयाणं' से शुरुआत की थी, जिसका मतलब यात्रा होता है और यह एक तरह की ट्रेवल फिल्म थी। कई साल बाद मैं एक और ट्रेवल फिल्म शूट करने जा रही हूं और इसे लेकर मैं सुपर एक्साइटेड हूं।" पायल की मानें तो इस फिल्म के कुछ हिस्से न्यूयॉर्क और हरिद्वार में शूट किए जाएंगे।