मुंबई । बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना ने हाल ही में अपना 21 वां जन्मदिन मनाया है। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इसी बीच सुहाना को सोशल मीडिया पर शादी के ऑफर भी मिलने लगे हैं। दरअसल, गौरी खान ने सोशल मीडिया पर अपनी लाडली बेटी को बर्थडे विश करने के लिए एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर पर फैन्स ने खूब कॉमेंट्स किए और सुहाना को जन्मदिन की बधाइयां दीं। मगर, एक यूजर ने शादी की बात बोल डाली। एक सुहैब नाम के यूजर ने सुहाना की तस्वीर पर कॉमेंट में लिखा कि 'गौरी मैम, मेरी शादी सुहाना के साथ करवा दो। मेरी मंथली पेमेंट एक लाख रुपये से ज्यादा है।' इस बात से अब तय हो गया कि बॉलिवुड में आने से पहले ही सुहाना के खूब आशिक बन चुके हैं। बता दें कि सुहाना ने अपना बर्थडे न्यू यॉर्क में अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया था। वह इस समय अमेरिका में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं। सुहाना का ऐक्टिंग की तरफ रुझान है। उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे पहले ही बॉलिवुड डेब्यू कर चुकी हैं जबकि शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है जिसे करण जौहर प्रड्यूस करने जा रहे हैं।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना की होने लगी शादी की बातें, एक यूजर ने भेजा प्रोपोजल
आपके विचार
पाठको की राय