मुंबई । सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते रोक दी गई। हालांकि, शूटिंक अब दोबारा जून 2021 से शुरू हो सकती है। इस फिल्म में सलमान औट कटरीना के साथ इमरान हासमी भी नजर आएंगे। फिल्म में उनका किरदार विलन के रुप में होगा। खबर है कि इमरान हाशमी फिल्म में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट के करिदार में होंगे। सलमान खान यानी कि टाइगर पहले की तरह भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एजेंट निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इमरान हाशमी का यह निगेटिव किरदार उनके पहले के निभाए किरदारों से काफी ज्यादा स्मार्ट और स्टाइलिश होगा। वहीं, कटरीना कैफ का किरदार जोया रुप में है, जो एक आईएसआई एजेंट थी। वह टाइगर के साथ फरार हो गई है। बता दें कि यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही 'टाइगर 3' का डायरेक्शन इस बार मनीष शर्मा कर रहे हैं और इसके अगले साल रिलीज होने की संभावना है।
'टाइगर 3' में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट होंगे इमरान हाशमी
आपके विचार
पाठको की राय