मुंबई । 2सॉवरेन गोल्ड बांड योजना 2020-21 के लिए निर्गम मूल्य 4,889 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी। गोल्ड बांड निर्गम 31 मई से पांच दिन के लिए खुल रहा है।रिजर्व बैंक ने कहा कि सॉवरेज गोल्ड बांड योजना 2021-22 श्रृंखला-तीन या तीसरी किस्त अभिदान के लिए 31 मई को खुलकर चार जून को बंद होगी। इससे पहले सरकार ने मई, 2021 से सितंबर, 2021 तक छह किस्तों में सॉवरेन गोल्ड बांड योजना की घोषणा की थी। रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से बांड जारी करेगा।