भोपाल. मध्यप्रदेश में नौतपा के बीच बारिश का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना बताई है. मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि उत्तर-पश्चिम राजस्थान से उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है. इसलिए नमी आने से बादल बन रहे है. इसके अलावा प्री-मानसून गतिविधयां शुरू हो गई हैं. इस वजह से शाम के समय गरज-चमक और तेज हवा के साथ भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. पीके शाह ने बताया कि तापमान में भी धीरे धीरे बढ़ोतरी होती रहेगी. जून के प्रथम सप्ताह तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार
आपके विचार
पाठको की राय