लंदन । खेल में एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का मामला सामना आया है। मैनचेस्टर यूनाईटेड के फारवर्ड मार्कस रशफोर्ड ने कहा है कि यूरोपा लीग फुटबॉल के खिताबी मुकाबले में विल्लारीयाल से मिली हार के बाद उनपर नस्लीय टिप्पणियां हुईं थीं। रशफोर्ड ने कहा कि हार के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तकरीबन 70 टिप्पणियां हुईं थीं। विल्लारीयाल ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज करने के बाद अपनी पहली प्रमुख ट्राफी जीती।
रशफोर्ड ने मैच समाप्त होने के बाद ट्विटर पर लिखा, अभी तक मेरे लिये सोशल मीडिया पर 70 नस्ली टिप्पणियां आ गयी हैं। जो लोग मुझे पहले से भी खराब अनुभवी करवाने के लिये काम कर रहे हैं, उनके प्रयास के लिये शुभकामनाएं। रशफोर्ड ने कहा कि तब उन्हें बहुत बुरा लगा जबकि एक व्यक्ति ने उन्हें कई बंदरों की इमोजी भेजी। उस व्यक्ति ने अपना परिचय शिक्षक के रूप में दिया था। गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में ब्रिटिश पुलिस ने अमेरिका के कई खिलाड़ियों को लक्ष्य बनाकर सोशल मीडिया पर की गयी अभद्र टिप्पणियों की जांच की थी। तब रशफोर्ड और उनके दो साथी खिलाड़ियों ने कहा था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
मैनचेस्टर यूनाईटेड के फारवर्ड रशफोर्ड ने नस्लीय टिप्पणियों का आरोप लगाया
आपके विचार
पाठको की राय