उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के पलवाड़ा में रहने वाली एक युवती शाइस्ता की शादी बुलंदशहर के स्याना में रहने वाले युवक सोनू के साथ तय हुई थी. निकाह के लिए निर्धारित समय के बाद भी जब बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे सोनू को फोन किया. इस दौरान दूल्हे के परिवार वालों ने ऐसी डिमांड रखी कि यह शादी होने से पहले ही टूट गई.

अब दुल्हन पक्ष ने दूल्हा और उसके परिवार वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुल्हन की मां मोमिना ने बताया कि शादी तय करते समय ही दान दहेज की बात हो गई थी. दूल्हे की ओर से रखी गई सभी मांगों को पूरा भी कर दिया गया. हालांकि बाद में दूल्हे ने 51 हजार रुपये नगद और एक बुलेट बाइक की डिमांड रख दी. इस डिमांड को अचानक से पूरा करना उनके लिए संभव नहीं था.ऐसे में उन्होंने कहा कि निकाह के बाद इस डिमांड को भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

निकाह के मंडप में आकर बैठ गए थे मौलवी
मोमिना के मुताबिक उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि इतनी सी बात पर दूल्हा शादी ही तोड़ देगा. उन्होंने बताया कि चूंकि पहले से निकाह की डेट और समय निर्धारित था, इसलिए उनके परिवार ने बारात के स्वागत और निकाह के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर लीं. खुद दुल्हन भी मेंहदी रचाकर दूल्हे का इंतजार करने लगी. निकाह के मंडप में मौलवी भी आकर बैठ गए. निर्धारित समय के बाद भी काफी देर तक बारात का इंतजार किया गया, लेकिन बारात की कोई खबर नहीं मिली. ऐसे में अनहोनी का अंदेशा होने पर दूल्हा पक्ष को फोन किया गया.

दूल्हे ने रखी दहेज की नई मांग
इस दौरान दूल्हा सोनू ने साफ कह दिया कि पहले दहेज में 51 हजार रुपये और बुलेट की मांग पूरी करो, फिर निकाह होगा. हालांकि शाइस्ता के परिजनों ने दूल्हे सोनू और उसके परिजनों को समझाने की खूब कोशिश की. भरोसा दिया कि जल्द ही वह इस मांग को भी पूरी कर देंगे, लेकिन दूल्हे पर कोई फर्क नहीं पड़ा. आखिर में परेशान होकर दुल्हन पक्ष के लोग बहादुरगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.