यशराज बैनर की बहुचर्चित फिल्मों में से एक पृथ्वीराज से अदाकारा मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण के बाद यशराज बैनर ने किसी नई हीरोइन को इतने भव्य अंदाज से लॉन्च नहीं किया जितना इस फिल्म में किया जा रहा है। जिस कारण दर्शक अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर को साथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में शूरवीर योद्धा और राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार ने यशराज बैनर के साथ 13 साल पहले टशन नाम की फिल्म की थी, जिसके बाद उन्होंने अब आदित्य चोपड़ा के साथ फिर हाथ मिलाया है।
फिल्म पृथ्वीराज को लेकर पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि यह महाराजा पृथ्वीराज और रानी संयोगिता के बीच की प्रेम कहानी पेश करेगी। अक्षय कुमार के प्रशंसक इन खबरों से थोड़े परेशान हैं क्योंकि वो पृथ्वीराज वीरगाथा स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। ऐसे सभी प्रशंसक जान लें कि फिल्म पृथ्वीराज में लव-स्टोरी के साथ-साथ युद्ध भी दिखाया गया है।
फिल्म पृथ्वीराज में पृथ्वीराज और संयोगिता के बीच प्रेम कहानी के साथ ही दर्शकों को बड़-बड़े एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे। युद्ध के दृश्यों के लिए बहुत बड़े सेट लगाए थे, जिन पर अक्षय कुमार ने संजय दत्त के साथ शूटिंग की है। फिल्म के ज्यादातर फाइट सीक्वेंस सेकेंड हाफ में हैं।’
ऐसे में आप कह सकते हैं कि अक्षय कुमार की पृथ्वीराज केवल लव स्टोरी नहीं है। दर्शक पृथ्वीराज चौहान के द्वारा लड़ी गई लड़ाइयां भी इस फिल्म में देख पाएंगे।
पृथ्वीराज से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रखेगी
आपके विचार
पाठको की राय