जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा वर्ष-2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत 55 लाख रुपए की लागत से पाली के साण्डेराव बस स्टेंड के मरम्मत अनुरक्षण व जनसुविधा विकास कार्यों का भूमि पूजन पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया। इस स्वीकृत राशि से बस स्टेंड की चारदिवारी का निर्माण व शौचालयों की मरम्मत का कार्य होगा। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री कुमावत का स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य के सतत विकास के लिये पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल इस बात की है कि उपलब्ध बजट का समय पर और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की यह ज़िम्मेदारी है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त बजट का अधिकतम उपयोग कर सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्यों की सतत निगरानी व गति प्रदान की जाए।
मंत्री ने किया सांडेराव बस स्टेंड के मरम्मत कार्य का भूमि पूजन
आपके विचार
पाठको की राय