मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर से अब महाराष्‍ट्र की स्थिति सुधरने लगी है. राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी देखी जा रही है. महाराष्‍ट्र में कम होते कोरोना केस के बावजूद राज्‍य की उद्धव ठाकरे सरकार किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं दिख रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को एक जून के बाद भी बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, दैनिक मामलों की संख्या कम हो गई है और पिछले साल सितंबर में दर्ज की गई संख्या तक पहुंच गई है. हमें अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है. बता दें कि राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां मध्य अप्रैल में लागू है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, राज्‍य में कोरोना के मामले कम हुए हैं. सरकार अभी इस पर और रोक लगाना चाहती है. जिन जगहों पर कोरोना के मामले न के बराबर हैं, वहां कुछ छूट की जा सकती है. हालांकि इस पर फैसले मुख्‍यमंत्री की बैठक में ही होगा. गौरतलब हो कि महाराष्‍ट्र के 36 जिलों में से 21 जिलों में संक्रमण दर 10 प्र‍तिशत से अधिक है.