गोंडा. यूपी के गोंडा (Gonda) जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जिलाधिकारी (DM) मार्कण्डेय शाही के कंधे पर हाथ रखना एक व्यक्ति पर भारी पड़ गया. लेकिन अगले ही पल जब वह कंधे पर हाथ रखकर डीएम के साथ चलने लगा तो डीएम शाही नाराज हो गए और उन्होंने जमकर फटकार लगाई. डीएम के कंधे पर हाथ रखकर बात करने वाले शख्स की पहचान अजय द्विवेदी के रूप में हुई. अजय द्विवेदी बभनान शुगर मिल के मुख्य महाप्रबंधक के पद पर तैनात हैं.
बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात उनकी पत्नी की सिफारिश करने अजय द्विवेदी पहुंचे थे. डॉ मधु बभनान सीएचसी में तैनात हैं. आरोप है कि डॉ मधु ओपीडी बंद होने के बाद भी क्षेत्र में नहीं गई थी. उधर, कार्रवाई से बचाने के लिये बभनान शुगर मिल के मुख्य महाप्रबंधक ने सिफारिश के दौरान डीएम के कंधे पर हाथ रखा था. डीएम के भड़कने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, कोरोना काल में डीएम मार्कंडेय शाही स्वाथ्य सेवाओं की जांच के लिए बुधवार को डीएम सीएचसी छपिया पहुंचे थे.
निरीक्षण करने के बाद डीएम सीएचसी के सामने एक पैथालॉजी में पहुंच गए. इस दौरान डीएम असहज हो गए, एक बार तो डीएम ने अनदेखा किया लेकिन बाद में दोबारा फिर सार्वजनिक रूप से ऐसा करने पर वह उखड़ गए और अजय द्विवेदी को कड़े शब्दों में फटकार लगा दी. डीएम शाही ने कहा कि अनुशासन में बात करो, तमीज नहीं है क्या? इस फटकार से सकते में आये शुगर मिल के मुख्य महाप्रबंधक को अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह सफाई देने लगे. इस घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए माहौल गहमागहमी भरा हो गया.