SRH vs RCB: BCCI ने जितेश शर्मा की गलती की सजा रजत पाटीदार को दी है. पाटीदार के साथ-साथ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस पर भी गाज गिरी है. दरअसल IPL 2025 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने सामने थे. इस मुकाबले में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रन से हरा दिया. मैच के बाद BCCI ने दोनों टीमों को बड़ा झटका दिया. बेंगलुरु के कप्‍तान पाटीदार पर BCCI ने 24 लाख रुपये और कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. दोनों पर अपनी-अपनी टीमों की धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है.

हालांकि इस मुकाबले में पाटीदार को जितेश शर्मा की गलती की सजा मिली. हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए पाटीदार पूरी तरह से फिट नहीं हुए थे. ऐसे में वह इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे और जितेश शर्मा की टीम की कप्‍तानी की. कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, क्योंकि यह IPL की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था. पाटीदार पर दूसरी बार अपराध करने वाली आरसीबी की प्‍लेइंग के सदस्य होने के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.