राजकोट | गुजरात समेत देशभर में कोरोना महामारी में हजारों लोगों की जान चुकी है| कहीं तो पूरे परिवार को कोरोना निगल गया है| ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं| राजकोट में 20 दिनों में कोरोना से एक सिंधी परिवार में तीन भाइयों की एक के बाद एक मौत हो गई| विभाजन के समय पाकिस्तान से कुंदनानी परिवार राजकोट आकर बस गया| राजकोट के एस्ट्रोन रोड पर रमेश जनरल स्टोर है जो कुंदनानी परिवार का है| तीन भाई अर्जुन कुंदनानी, रमेश कुंदनानी और कैलाश कुंदनानी मिलकर जनरल स्टोर चलाते थे| कोरोना संक्रमित होने के बाद रमेश कुंदनानी को राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहां उपचार के दौरान 8 अप्रैल को रमेश कुंदनानी की मौत हो गई| रमेश कुंदनानी के गुजरने के तीन बाद उनके भाई अर्जुन कुंदनानी की 11 अप्रैल को कोरोना से जान चली गई| एक महीने बाद तीसरे भाई कैलाश कुंदनानी भी कोरोना की चपेट में आ गए और 13 मई को उनकी भी मौत हो गई| तीन भाइयों की एक के बाद एक मौत से परिवार पर मानों आसमान टूट पड़ा|