Travis Head: पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2025 का सीजन अच्छा नहीं गुजरा है. SRH ने 12 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं और महज 9 पॉइंट हासिल कर सकी है. वो इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है. अब हैदराबाद की टीम सिर्फ अपनी इज्जत की लड़ाई रही है. लेकिन इसमें भी उसे करारा झटका लगा था. भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद दोबारा आईपीएल शुरू होने से पहले टीम के तूफानी ओपनर ट्रेविस हेड कोविड-19 के चपेट में आ गए थे. इस वजह से वो समय से भारत नहीं लौट सके और उन्हें एक मैच बाहर बैठना पड़ा. लेकिन अब वो इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनका खेलना तय माना जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो वो RCB के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं.
RCB का टूटेगा नंबर-1 का सपना?
SRH के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में उसका लक्ष्य है कि वो सीजन का अंत शानदार तरीके से करे. इसलिए 23 मई को लखनऊ में RCB के खिलाफ वो पूरी जान झोंकने की कोशिश करेगी. इस मैच से पहले बॉलिंग कोच जेम्स फ्रैंकलिन ने पुष्टि की है कि हेड पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उन्होंने सभी कोविड प्रोटोकॉल पास कर लिए हैं और अब मैच के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, हेड के लिए यह सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा है. लेकिन वो कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं, ये बात RCB को अच्छे तरीके से पता है. अगर हेड अपने अंदाज में नजर आए तो बेंगलुरु की टीम का बड़ा नुकसान कर सकते हैं. दरअसल, RCB 12 मैचों में 17 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. अगर वो हैदराबाद को हरा देती है तो 19 अंकों के साथ पहले नंबर पर चली जाएगी. लेकिन हेड का बल्ला चला तो उसका ये सपना टूट सकता है, क्योंकि उनके साथी ओपनर अभिषेक शर्मा ने पिछले मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करके फिर से अपना पुराना अवतार दिखाया था. अब ट्रेविस हेड की बारी है.
IPL 2025 में हेड का प्रदर्शन
IPL 2025 में उन्होंने 11 मैचों में दो अर्द्धशतकों के साथ 281 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट (156.11) शानदार रहा है. बात करें पिछले साल की तो उन्होंने 191.55 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पिछले साल की तुलना में उनका फॉर्म गिर गया है.