बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं, जहाँ वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने श्रद्धा के प्रतीक करणी माता मंदिर, देशनोक में दर्शन-पूजन से की। इसके बाद उन्होंने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री इस अवसर पर बीकानेर को करीब 26,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। इस कार्यक्रम में उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद हैं।

आतंकवाद पर सख्त रुख: "अब बदला नहीं, न्याय है - ऑपरेशन सिंदूर"

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर करारा प्रहार करते हुए कहा, "अब मेरी नसों में गरम खून नहीं, बल्कि सिंदूर बह रहा है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी — चाहे वह सेना हो या अर्थव्यवस्था।"

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान द्वारा निशाना बनाए गए नाल एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन रहिमयारखान एयरबेस पर भारत के जवाबी प्रहार से भारी नुकसान हुआ है। "अब वह एयरबेस ICU में पड़ा है और यह भी पता नहीं कब ठीक होगा," उन्होंने कहा। प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि "पाकिस्तान से अब न कोई व्यापार होगा, न बातचीत। अगर बात होगी तो सिर्फ कश्मीर और पीओके की होगी।"

"यह गुस्सा नहीं, एक मजबूत भारत की पहचान है"

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत के नए स्वरूप की संज्ञा देते हुए कहा: "यह बदले की भावना नहीं, बल्कि न्याय का एक नया तरीका है। अब हम दुश्मनों को उनके घर में नहीं घुसने देते, बल्कि खुद जाकर उनके सीने पर प्रहार करते हैं। यह भारत अब कमजोर नहीं, बल्कि निर्णायक और साहसी है।"