रांची: राज्य सरकार ने अपने सभी विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों के वेतन, संविदा पर कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मियों के मानदेय तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों की पेंशन के लिए 1191. 69 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। यह राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए है।
वेतन और पेंशन के लिए जारी की गई राशि
रांची विश्वविश्वविद्यालय को सेवानिवृत्त शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों की पेंशन एवं अन्य सेवानिवृत्ति लाभ के लिए 233.77 करोड़ तथा कार्यरत शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों के वेतन व मानदेय के लिए 207.60 करोड़ रुपये निर्गत किए गए हैं।
इन विश्वविश्वविद्यालयों के लिए जारी की गई राशि
इसी तरह, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लिए क्रमश: 148.80 करोड़ तथा 93.39 करोड़ रुपये, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के लिए क्रमश: 5.33 करोड़ तथा 22.68 करोड़ रुपये, कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए क्रमश: 57.91 तथा 66 करोड़ रुपये, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के लिए क्रमश: 26 करोड़ तथा 71.97 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं
सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के लिए क्रमश: 75.14 करोड़ तथा 107.01 करोड़ रुपये, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के लिए क्रमश: 23.14 करोड़ तथा 39.31 करोड़ रुपये तथा जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के लिए क्रमश: दो करोड़ तथा 11.64 कराेड़ रुपये जारी किए गए हैं।
यह राशि डोरंडा कोषागार से निकासी कर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित विश्वविद्यालयों को रजिस्ट्रारों को दी गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि वेतन एवं पेंशन आदि का भुगतान वित्त विभाग के नियमों के अनुसार पूरी तरह जांच कर ही किया जाएगा। अधिक भुगतान पर राशि की वसूली की जाएगी तथा इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।