
राजस्थान इस समय भीषणतम गर्मी का सामना कर रहा है। बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दो शहरों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पार चला गया जबकि तीन अन्य शहरों में यह 46 डिग्री सेल्सियस तथा रहा। बुधवार को प्रदेश के कई शहरों में भयानक हीट वेव्स चलीं। राजधानी जयपुर में रात को भी हीट वेव्स का असर रहा। गुरुवार को प्रदेश के 13 शहरों में जबरदस्त हीट वेव्स की चेतावनी जारी की गई है, इनमें से 3 शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में गर्मी सीजन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी।
बीते 24 घंटों में गंगानगर व पिलानी सबसे गर्म शहर रहे। गंगानगर में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री तथा पिलानी में 47.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं कुल 8 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा, इनमें राजधानी जयपुर में तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जयपुर में अगले 2 दिन पारा और बढ़ेगा। वहीं पश्चिमी राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन जबरदस्त हीट वेव्स चलेंगी।
रात्रि के समय भी कई जिलों में पारा 30 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान जयपुर में 32 व कोटा में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर में 43.2, भीलवाड़ा में 43.5, अलवर में 45, जयपुर में 44.8, पिलानी में 47.2, कोटा में 44, बाड़मेर में 44.9, जैसलमेर में 45.4, जोधपुर में 43.3, चूरू में 46.8, तथा बीकानेर में 46.3 व गंगानगर में 47.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।