
झारखंड के बोकारो जिला के गम्हरिया गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मंगलवार को तालाब में नहाने के क्रम में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में बोकारो जिला परिषद कार्यालय कर्मचारी दिनेश दास की पत्नी लता दास, उनकी बड़ी बेटी शिखा किशोर (14 वर्षीय), 9 वर्षीय बेटी तन्वी किशोर के साथ-साथ गम्हरिया गांव के ही रहने वाले सुधीर दास की पत्नी शांति देवी की डूबने से मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बोकारो जिला परिषद कार्यालय के कर्मचारी दिनेश दास अपनी पत्नी लता दास और दोनों बेटियां शिखा किशोर और तन्वी किशोर के साथ छुट्टियां मनाने और एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गम्हरिया गांव आए हुए थे.
मां और दो बेटियों की मौत
मंगलवार को लता दास अपनी दोनों बेटियों के साथ गांव के ही एक तालाब के समीप कपड़े धोने और स्नान करने के लिए पहुंची थीं. कपड़े धोने के बाद दोनों बेटियों के साथ मां लता दास तालाब में नहाने लगी. इसी क्रम में पैर फिसलने से तीनों गहरे पानी में चले गए और तीनों डूबने लगे. इसी बीच, तालाब के समीप मौजूद शांति देवी नामक महिला जब तीनों को गहरे पानी में डूबते हुए देखी तो वह उनलोगों को बचाने के लिए तालाब में उतर गई और डूब गई. एक-एक कर चारों लोगों की तालाब में डूब कर मौत हो गई.
चार लोगों की मौत से गांव में पसरा मातम
कड़ी मशक्कत के बाद सभी को तालाब से बाहर निकल कर आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. एक ही परिवार की दो बेटियों सहित उनकी मां और गांव के रहने वाली एक अन्य महिला शांति देवी की असमय तालाब में डूब कर भी मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. मामले की सूचना मिलने के बाद बरमसिया ओपी की पुलिस भी गांव पहुंची और चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा. पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.