
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां क बेटे ने अपनी विधवा मां को मृत दिखाकर उसके नाम से दर्ज सारी जमीन का वरासत अपने नाम करा लिया. इसमें से कुछ जमीन का बयनामा भी कर दिया. इसकी जानकारी होने पर बुजुर्ग महिला ने खोजबीन की और डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने डीएम को दिए शिकायत में बताया कि उसके जिंदा रहते ही बेटे ने जमीन कब्जाने के लिए उसे मृत घोषित कर दिया. मामला फफूंद थाना क्षेत्र का है.
डीएम कार्यालय पहुंची पीड़िता प्रेमा देवी पत्नी स्व. राम नारायन ने बताया कि वह बम्हौरी शेरपुर सरैया गांव में रहती है. उसने बताया कि पति की मौत के बाद परिवार की पुश्तैनी जमीन उसके नाम हुई थी. लेकिन अब उसके बड़े बेटे शिवपाल ने लेखपाल के संग मिलीभगत कर उसे मृत बता दिया और सारी जमीन अपने नाम करा ली. यही नहीं, उसने यह जमीन मुन्नी देवी उर्फ श्यामलता पत्नी बृजमोहन तथा रीना पोरवाल पुत्री छुन्ना पोरवाल पत्नी मोहन पोरवाल को बेच दिया है.
डीएम ने दिए जांच के आदेश
पीड़िता की शिकायत पर डीएम डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जांच कराने और पीड़िता को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है. डीएम ने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम से मिलने के बाद पीड़िता ने बताया कि उसकी जमीन में धांधली करने और उसे फर्जी तरीके से मृत घोषित करने वाले सरकारी कर्मचारियों व अपने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है.
वरासत रद्द करने की मांग
इसके साथ ही गलत तरीके से कराए गए वरासत को रद्द करने की भी मांग की है. पीड़िता के मुताबिक डीएम ने उसे उचित कारवाई का आश्वासन दिया है. बता दें कि इस तरह के कई मामले औरैया में पहले भी आ चुके हैं. इस संबंध में आई शिकायतों के बाद मामले की जांच कराई जा रही है.