
Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हुए नजर आएंगे. कोहली के इस फैसले से उनके सभी फैन निराश हैं. मगर इस बीच संभावना जताई जा रही है कि वह IPL 2025 में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. क्या ऐसा हो सकता है? क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की की कप्तानी में सीजन के बीच में ही बदलाव होने वाला है? असल में ये सवाल और संभावनाएं इसलिए सामने आ रही हैं क्योंकि बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं.
KKR के खिलाफ कौन करेगा कप्तानी?
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रुका IPL 2025 सीजन 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों को लिए काफी अहम है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को यह मैच जीतना जरूरी है. ऐसे में RCB के लिए रजत पाटीदार का चोटिल होना मुसीबत बन गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रजत पाटीदार मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. अब उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा, यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. बता दें कि CSK के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान रजत पाटीदार की उंगली में चोट लग गई थी और उसे ठीक होने में थोड़ा समय और लग सकता है.
क्या कोहली को मिलेगी कप्तानी?
ऐसे में क्या कोलकाता के खिलाफ कोहली कप्तानी कर सकते हैं? फिलहाल तो इसका जवाब सिर्फ नहीं नजर आता है. इसकी भी एक वजब है. असल में सीजन के सस्पेंड होने से पहले RCB को LSG के खिलाफ मैच खेलना था. उस मैच में पाटीदार नहीं खेलने वाले नहीं थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक LSG के खिलाफ रजत पाटीदार की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. अब KKR के खिलाफ अगर रजत पाटीदार नहीं खेलते हैं तो कप्तानी की जिम्मेदारी फिर जितेश को मिल सकती है. हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. रजत पाटीदार के अलावा टीम के तेज गेंदबाज जॉस हेजलवुड भी चोट से जूझ रहे हैं.
पॉइंट्स टेबल का हाल
IPL 2025 में RCB की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने अभी तक 11 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि KKR की टीम 12 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है. बेंगलुरु को प्लेऑफ के बेहद करीब है और अगर वो सीजन के पहले मैच की तरह एक बार फिर कोलकाता को हरा देती है तो टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.