हॉलीवुड फिल्म मुफासा: द लायन किंग के हिंदी वर्जन में शाह रुख खान उनके बेटे अबराम खान ने पात्रों को आवाज दी थी। अब ऐसा ही कुछ किया है अभिनेता अजय देवगन और उनके बेटे युग ने भी। फिल्म कराटे किड: लीजेंड्स के हिंदी वर्जन के लिए दोनों ने आवाज दी है।

अजय ने जैकी चैन के पात्र मिस्टर हान के लिए, तो युग ने ली फोंग के लिए आवाज दी है। मुंबई में ट्रेलर लांच के दौरान अजय ने आपरेशन सिंदूर पर कहा कि इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था, इसके अलावा उन्होंने बेटे युग को इंडस्ट्री में आने से पहले ये सलाह दी। 

अजय देवगन ने PM Modi और भारतीय सेना को किया सलाम
रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन ने मुंबई में हुए फिल्म ' कराटे किड: लीजेंड्स' के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, 
"कोई भी युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन जब कोई विकल्प नहीं बचता है, तो मुझे लगता है कोई विकल्प वाकई नहीं बचता है। सशस्त्र बलों, हमारे प्रधानमंत्री को सलाम है। उन्होंने वह किया, जो उन्हें करना चाहिए था। बहुत ही कमाल तरीके से किया है"। 

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले युग को दी क्या सलाह?
भारत-पाक तनाव के बीच अजय देवगन ने युग के पदार्पण पर गर्व है आम पिता की तरह अजय को भी बेटे के कम उम्र में काम शुरू करने पर गर्व है। उन्होंने कहा,

‘मुझे युग पर गर्व है। जब डबिंग की रिहर्सल हुई, तो मुझे टीम से फोन आया कि पहले दिन की रिहर्सल इतनी अच्छी है कि हम इसमें से कुछ हिस्से रखना चाहते हैं। मुझे अच्छा लगा। (हंसते हुए) लेकिन घर आकर नखरे भी दिखाने लगे थे कि अब मैं काम कर रहा हूं, थक गया हूं।’ युग को क्या सलाह दी, इस पर वह कहते हैं, ‘मैंने कोई सलाह नहीं दी है। मैंने बस कहा कि आत्मविश्वास रखो।’

फिल्म के सख्त ट्रेनर ने पापा की याद दिलाई फिल्म के पसंदीदा सीन की बात करते हुए युग ने कहा, ‘मुझे वह ट्रेनिंग वाला सीन पसंद है, जिसमें मेरे पात्र को बहुत ट्रेनिंग करवाई जाती है। (अपने पिता की ओर इशारा करते हुए) मुझे वह सीन देखकर इस व्यक्ति की याद आई है। यह मुझे जिम में बहुत ट्रेनिंग करवाते हैं। मैं इनसे प्रेरित होता हूं। इन्होंने हमेशा अच्छा काम किया है। मैं इनसे प्यार करता हूं और यही कारण है कि मैंने इस फिल्म में अपनी आवाज दी है"।