उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक डेंटिस्ट लोगों का हेयर ट्रांसप्लांट भी कर रही थी. डॉक्टर का नाम अनुष्का है. वो कानपुर के रावतपुर क्षेत्र में अपने क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कर रही थी, लेकिन डॉक्टर अनुष्का की लापरवाही से एक नहीं बल्कि दो मौतें हो गईं. बताया जा रहा है कि, अनुष्का ने फरीदाबाद की यूनिवर्सिटी से बीडीएस की पढ़ाई की है. डॉक्टर के पति भी डेंटिस्ट है. डॉक्टर के पति ने कानपुर के किसी मेडिकल कॉलेज से बीडीएस किया है. डॉक्टर अनुष्का के पति का नाम सौरभ है. जिन लोगों की डेंटिस्ट से हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद मौत हुई, उनके नाम मयंक और विनीत दूबे बताए गए. विनीत दूबे बिजली विभाग में इंजिनियर थे. आरोप है कि डॉक्टर अनुष्का के क्लिनिक में वीनीत ने मार्च में हेयर ट्रांसप्लांट कराया था. इसके बाद उनका चेहरा बहुत सूज गया था. इलाज के दौरान 15 मार्च को विनीत की मौत हो गई थी.

ये है दूसरा मामला

अनुष्का क्लिनिक बंद कर फरार हैं. उनका फोन भी बंद है. इस मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले ही आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. दूसरा मामला मंयक की मौत का है. फर्रुखाबाद की एक महिला ने बताया कि उनके बेटे मयंक (32) ने 18 नवंबर 2024 को हेयर ट्रांसप्लांट डॉक्टर से कराया. आधी रात से ही मयंक को दर्द होने लगा. फोन पर डॉ. अनुष्का ने कभी इंजेक्शन लगवाने के लिए कहा. कभी डॉक्टर ने कहा कि पट्टी ढीली कर लो.

कम पैसों में करती थी हेयर ट्रांसप्लांट

महिला ने बताया कि रात भर में उनके बेटे मयंक के चेहरे पर काफी सूजन बढ़ गई. 19 नवंबर को उसकी मौत हो गई. उन्होंने कानपुर पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी है. वहीं इस मामले में एसपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं. साथ ही मामले की जांच भी जारी है. बता दें कि आमतौर पर हेयर ट्रांसप्लांट में डेढ़ से 2 लाख रुपये खर्च होता है. डॉ अनुष्का 50 से 80 हजार रुपये में हेयर ट्रांसप्लांट काम करती थी.