बिहार के दरभंगा में तीन साल पहले एक युवती ने लव मैरिज की. पति से उसे एक बेटा भी हुआ. लेकिन तभी उसकी जिंदगी में दूसरे शख्स की एंट्री हुई. दोनों को प्यार हुआ तो वो छिप-छिपकर मिलने लगे. लेकिन एक दिन ससुर ने दोनों को रोमांस करते देख लिया. बस फिर क्या था. बेटे को उन्होंने सारी बात बताई. फिर बहू की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करवा दी. पति ने खुद पत्नी को बॉयफ्रेंड संग विदा किया.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के बेरुआ (गायघाट) गांव का की रहने वाली खुशी कुमारी का दरभंगा के बनौली निवासी राजू कुमार के साथ अफेयर था. दोनों ने 2021 में लव मैरिज कर ली. दोनों शादी से बहुत खुश थे. साल 2022 में दोनों को एक बेटा हुआ. फिर 2024 में खुशी अपने पति संग बिहार से दिल्ली चली गई. यहां खुशी की मुलाकात बेतिया के रहने वाले बुलेट कुमार से हो हुई. मुलाकात दोस्ती फिर प्यार में बदल गई.
दोनों के बीच अफेयर की जानकारी पति राजू को नहीं थी. इस बीच खुशी अपने पति और बच्चे के साथ अपने गांव में बनौली पहुंच गई. लेकिन खुशी का मन वहां नहीं लग रहा था. उसे पल-पल अपने बॉयफ्रेंड की याद सता रही थी. यही हाल बुलेट का भी था. खुशी ने फिर बॉयफ्रेंड बुलेट कुमार को बेतिया से मिलने के लिए अपने घर बुला लिया. वो उसे बेडरूम में ले गई.
ससुर ने रोमांस करते पकड़ा
दोनों यहां रोमांस कर ही रहे थे कि ससुर ने उन्हें देख लिया. युवक वहां से भागने लगा. लेकिन ससुर सियाराम ने उसे पकड़ लिया. देर रात तक काफी हाई वोल्टेज ड्रामा चला. सभी बातों को सुनकर पंचायत के सरपंच रमेश सहनी और सिमरी थानाध्यक्ष के सामने प्रेमी के साथ शादी करने की तैयारी की गई. दोनों की शादी के बाद पति और अपने बेटे को छोड़ प्रेमी संग खुशी को लोगों ने विदा कर दिया.
जिद पर अड़ गई खुशी कुमारी
बताया जाता है कि महिला को बॉयफ्रेंड के साथ घर में पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन खुशी ने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया. वो अपनी जिद पर अड़ी रही कि मैं बुलेट के साथ ही रहूंगी. समझाने की सारी कोशिशें बेकार जाने के बाद बच्चे को दादी के पास छोड़कर खुशी अपने प्रेमी संग दूसरे ससुराल के लिए रवाना हो गई. अब ये अजब-गजब लव स्टोरी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.