Virat Kohli: T20 से संन्यास, टेस्ट से भी रिटायरमेंट. अब ऐसे में सवाल है कि टीम इंडिया के लिए खेलकर ज्यादा से ज्यादा और कितनी कमाई कर सकते हैं विराट कोहली? ओवरऑल देखा जाए तो कमाई में विराट कोहली सबसे आगे हैं. उनकी नेटवर्थ बाकी क्रिकेटरों से कहीं ज्यादा दिखती है. फिर क्यों ना वो T20 से या फिर टेस्ट से रिटायर हो चुके हों. मगर बात सिर्फ टीम इंडिया की जर्सी में खेलकर कमाई करने की आती है, तो ध्यान सीधे इस बात पर पहले जाता है कि वो अब किस एक फॉर्मेट में खेलने वाले हैं? जैसा की पिक्चर बिल्कुल क्लियर है, विराट अब सिर्फ वनडे में ही नजर आएंगे.

वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेल सकते हैं विराट
T20 के बाद टेस्ट से भी रिटायर होने के बाद ऐसी खबर है कि विराट कोहली 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक और खेल सकते हैं. अब अगर ऐसा है तो पहले ये जानना होगा कि तब तक भारत को कितने वनडे मुकाबले खेलने हैं? उनके खेले वनडे मैचों की संख्या के आधार पर ही उनकी आगे होने वाली कमाई का पता भी चलेगा.

9 सीरीज, 27 मुकाबले तय करेंगे कमाई!
टीम इंडिया को 2027 के वर्ल्ड कप से पहले तक 9 वनडे सीरीज खेलनी हैं, जिसमें कुल 27 मुकाबले होंगे. अगर किसी वजह से शेड्यूल कुछ बदला नहीं उन 9 वनडे सीरीज के अभियान की शुरुआत अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ होगी. जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले भारत अपनी आखिरी सीरीज दिसंबर 2026 में खेलेगा.

एक मैच के 6 लाख रुपये, तो 27 मैच के कितने?
अब सवाल है कि विराट कोहली की कमाई कितनी हो सकती है? इसका जवाब इस बात पर निर्भर करेगा कि विराट कोहली उन 9 सीरीज या आगे होने वाले 27 मुकाबलों में से कितनों में खेलते हैं. टीम इंडिया के प्लेयर को फिलहाल हरेक वनडे खेलने के 6 लाख रुपये मैच फीस मिलती है. अब अगर विराट कोहली सभी 9 सीरीज में खेलते हैं. मतलब वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले तक होने वाले सभी 27 मुकाबलों में खेलते हैं तो 6 लाख रुपये की मैच फीस के हिसाब से वो ज्यादा से ज्यादा 1.62 करोड़ रुपये की कमाई कर सकते हैं.

कमाई बढ़ भी सकती है, ऐसे?
इसके अलावा अगर वो खेले गए वनडे मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच या प्लेयर ऑफ द सीरीज बनते हैं, तो वो भी अलग से उनकी कमाई होगी. विराट अगर वनडे वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया का हिस्सा बनते हैं, तो उनकी होने वाली कमाई और इजाफा दिख सकता है. वनडे वर्ल्ड कप 2027 का शेड्यूल फिलहाल आया नहीं है, जिससे ये पता चल सके, विराट उस टूर्नामेंट में खेले तो ज्यादा से ज्यादा कितने मुकाबले खेल सकते हैं. क्योंकि उनकी कमाई खेले गए वनडे मैचों की संख्या के आधार पर ही निर्भर करेगी.