अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच में सीजफायर का ऐलान करने के बाद से विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि ये सिर्फ पार्टियां तोड़ सकते हैं पाकिस्तान को नहीं तोड़ पाएंगे. साथ ही साथ संजय राउत ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला है.
उन्होंने कहा, ‘PoK के बारे में चर्चा की बात जो हमारे प्रधानमंत्री कर रहे हैं वो 75 साल से चल रही है. मोदी जी का सीना 56 इंच का है, वह बात नहीं करते, बल्कि दुश्मन को घुटने पर लाने की बात करते हैं, लेकिन ट्रंप ने जो किया है है वह देश की संप्रभुता के लिए बेइज्जत करने वाली बात है. ट्रेड की बात आप किससे करेंगे डोनाल्ड ट्रंप से और PoK की बात पाकिस्तान से करेंगे? लेकिन उसके लिए भी ट्रंप को पूछना पड़ेगा. वह आपको अनुमति देंगे तो ही आप बात करेंगे. यह लगभग सिद्ध हो गया कि इस देश को ट्रंप चल रहा है. इस देश में व्यापारियों का राज है, लेकिन एक इंटरनेशनल व्यापारी यहां से व्यापारियों को कंट्रोल कर रहा है. कहां गई आपकी देशभक्ति?’
ट्रंप ने पूरी धज्जियां उड़ा दीं- राउत
राउत ने कहा, ‘पीएम मोदी कितने देश घूमकर आए? वाशिंगटन से ट्रंप ने ये बात पूरे विश्व को क्यों बताई कि मैंने युद्ध रुकवाया और आपके (पीएम) कल के बयान में इस घटना का जिक्र भी नहीं है. सबसे पहले ट्रंप भाषण करते हैं और पूरी धज्जियां उड़ा देते हैं. पीएम ने डोनाल्ड ट्रंप ने नाम तक नहीं लिया. ट्रंप को बोलना तो चाहिए था कि मैंने मेरे प्रिय मित्र से बात की है, मैं मोदी जी के साथ खड़ा हूं.’
शरद पवार को लेकर शिवसेना-UBT के नेता ने कहा कि पावर साहब की नाराजगी है तो खुलकर बोलना चाहिए. वो सरकार के समर्थन में खड़े हैं, लेकिन हम नहीं खड़े हैं. हमें मालूम नहीं सरकार, मोदी, अमित शाह की नियत क्या है, ये डरपोक लोग हैं. सिर्फ अपने विपक्ष की पार्टियां तोड़ सकते हैं, पाकिस्तान को नहीं तोड़ सकते. पाकिस्तान को तोड़ने की दम नहीं है.
वॉर रुकवाने का सौदा अडानी के ऊपर ही हुआ- संजय राउत
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘सौदा गौतम अडानी के ऊपर ही हुआ है. कश्मीर छोड़ दिया, सिंदूर भी भूल गए. सिर्फ ट्रेड और गौतम अडानी का सौदा हुआ है. मोदी, अमित शाह और बीजेपी को लगता है कि अडानी देश से ऊपर हैं इसलिए सौदा कर लिया.’
इसके अलावा बीजेपी की तिरंगा रैली को लेकर कहा, ‘उसकी तिरंगा रैली निकालने की हैसियत नहीं है. जिस तरीके से तिरंगा का अपमान हुआ है अभी तिरंगा को छूने का अधिकार नहीं है. अमेरिका का झंडा लेकर यात्रा निकालें. ट्रंप का झंडा लेकर घूमें.