नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक फैसल सैफ ने सुपरस्टार रजनीकांत की आपत्ति के बाद अपनी आगामी फिल्म 'मैं हूं रजनीकांत' का नाम बदलकर 'मैं हूं रजनी' कर दिया है। उनका कहना है कि चूंकि फिल्म निर्माता का पैसा दांव पर था, इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा।
सुपरस्टार रजनीकांत को लगा था कि फिल्म के पुराने नाम से संभवत: उनकी छवि धूमिल होगी और उनके प्रशंसक नाखुश होंगे, इसलिए उन्होंने इसके नाम और विषय सामग्री के खिलाफ अदालत में एक अंतरिम याचिका दायर की थी।
फैसल ने एक बयान में कहा, "मेरे निर्माता ने चेन्नई जाकर रजनी सर की टीम के अधिवक्ताओं व कुछ अन्य मेहमानों को फिल्म दिखाई, जिन्होंने पाया कि मेरी फिल्म का सुपरस्टार से कोई लेना-देना नहीं है।"
फैसल ने पूर्व में फिल्म का नाम बदलने से इनकार कर दिया था, लेकिन उनका कहना है कि फिल्म निर्माता का पैसा दांव पर लगा था, इसलिए उन्हें नाम बदलना पड़ा। फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज होगी।
रजनीकांत की आपत्ति के बाद बदला गया \'मैं हूं रंजनीकांत\' का नाम
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय