जयपुर । उप मुख्यमंत्री एवं अजमेर प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने अजमेर में बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, विधायक श्रीमती अनिता भदेल तथा वीरेंद्र सिंह कानावत ने क्षेत्र की आवश्यकताओं से अवगत कराया। जिला कलक्टर लोक बन्धु तथा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने विभिन्न बिन्दुओं में हुई प्रगति की जानकारी दी।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा की राजस्थान तथा केन्द्र सरकार आमजन के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के कार्यों की गति बढ़ाएं। आमजन से जुड़े प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए। पानी, बिजली तथा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताएं प्रत्येक नागरिक को उपलब्ध होना आवश्यक है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पुष्कर तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए बजट घोषणा की गई है। इस घोषणा की क्रियान्विति के लिए लगातार मॉनिटरिंग करें। मन्दिर और सरोवर के आस-पास कार्य करवाने पर फोकस रहना चाहिए। इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि तीर्थ क्षेत्र का मूल स्वरूप बरकरार रहे। तीर्थ स्थल के पौराणिक महत्व तथा भव्यता के अनुरूप ही कार्य करें। इसमें पुराने फोटो तथा चित्रों का भी सहयोग लिया जाए। पुष्कर सरोवर में गन्दा पानी जाने से रोकने के लिए प्रत्येक स्तर से प्रयास करें। पुष्कर सरोवर की फीडर्स का कार्य भी शीघ्रता से कराएं।
जनसेवा में संवेदनशीलता अनिवार्य: अधिकारियों को दिए निर्देश
आपके विचार
पाठको की राय