
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अब पूरी तरह से सख्त रुख अपनाया है और हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने इसका प्रमाण दिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश था और इसका सटीक और करारा जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया गया.
अजित पवार ने कहा, “मैं भारतीय सेना का अभिनंदन करता हूं. देश को हमारी सेना की ताकत और क्षमता पर पूरा भरोसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक नेतृत्व के कारण ही यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल हो पाया है. भारत ने यह साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. ”
आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी
अजित पवार ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर कोई पुणे में आतंक फैलाने की कोशिश करेगा, तो हमारी सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देगी. हम अब बिल्कुल चुप नहीं बैठेंगे, जरूरत पड़ी तो आतंकियों को ऊपर भेजने का काम भी किया जाएगा.”
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्थान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया.
उसके बाद पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों में लगातार गोलाबारी की जा रही थी और ड्रोन और मिसाइल से अटैक की कोशिश की गई, लेकिन भारत ने सभी को नाकाम कर दिया और फिर जवाबी हमले में पाकिस्तान के कई एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया. अंततः नुकसान से घबराया पाकिस्तान सीजफायर पर राजी हुआ है.
शहीद जवान सचिन वनंजे को दी श्रद्धांजलि
उपमुख्यमंत्री ने देगलूर के शहीद जवान सचिन वनंजे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वनंजे की शहादत ऑपरेशन सिंदूर से एक दिन पहले हुई थी, जब वे विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे थे और सड़क धंसने से उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
राज्य सरकार ने शहीद जवान के परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने न केवल आतंकी ठिकानों को तबाह किया, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.