
भोपाल । आज शनिवार 10 मई बीसीसीआई की मासिक बैठक चैम्बर कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसके प्रमुख निर्णय इस प्रकार है बीसीसीआई अध्यक्ष श्री तेजकुलपाल सिंह ने बताया की देशहित में बीसीसीआई आर्मी वेलफेयर फण्ड मे (5) पांच लाख का चेक मा.मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव जी को प्रदान करेंगे और दिनांक 18 05 2025 दिन रविवार को रक्त दान शिवर लगाएगा व्यापारी बंधुओं से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शुभ कार्य में अपना सहयोग प्रदान करे भारत एकजुट है, व्यापारी प्रतिबद्ध हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में देश आज हर मोर्चे पर संगठित और सशक्त है। भोपाल के हज़ारों व्यापारी, वीर सैनिकों की तरह आर्थिक मोर्चे पर डटे हैं। वे सरकार व सेनाओं के साथ मजबूती से खड़े हैं।
घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है
खाद्यान्न व आवश्यक वस्तुएँ भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं, और हर ज़रूरत का सामान बाजारों में सुचारु रूप से पहुँचाया जा रहा है।कोविड काल की तरह ही आज भी व्यापारी संकल्पबद्ध हैं — देश की आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने और जन-जन तक ज़रूरी सामग्री पहुँचाने के लिए। पाकिस्तान की नापाक हरकतों का हमारी सेनाओं ने जिस साहस से जवाब दिया है, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।
बीसीसीआई स्पष्ट करता है
हम व्यापारी सरकार के हर दिशा-निर्देश का पालन करेंगे और अफवाह या अराजकता को पनपने नहीं देंगे। देशभक्ति सिर्फ भावना नहीं, ज़िम्मेदारी है। और हर व्यापारी इसे अनुशासन, समर्पण और सेवा से निभाने के लिए संकल्पित है। बैठक मे अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली उपाध्यक्ष श्री आकाश गोयल,श्री अरविंद जैन,प्रवक्ता अजय देवनानी,महामंत्री आदित्य जैन,कार्य.सदस्य मनीष सोगानी,कमल पंजवानी,अमित जैन,दीपक पसारी,मुनीन्द्र वैद्य सहित सदस्यगण उपस्तिथ रहे