राजसमंद: देश में उपजी परिस्थितियों के बीच राजसमंद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर बना हुआ है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी लगातार आमजन से फेक खबरों से बचने की अपील कर रहे हैं.
फेक न्यूज शेयर करने पर होगी सख्त कार्रवाई
राजसमंद एसपी ने कहा कि अफवाहों पर ना दें ध्यान,ना ही फेक खबरें सोशल मीडिया पर करें शेयर, फेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर की शेयर तो की जाएगी कानूनी कार्रवाई. देश में मौजूदा हालातों के मद्देनज़र राजसमंद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी फेक न्यूज को सोशल मीडिया पर साझा करें.
छात्र-छात्राओं को आपदा से बचने के टिप्स
देश में सरकार द्वारा लोगों को आपदा के समय में ध्यान रखने वाली गतिविधियों के बारे में अलग अलग माध्यम से जानकारियां देते हुए जागरूक किया जा रहा है. इसी के तहत राजसमन्द की एक निजी स्कूल में भी मॉकड्रिल का अभ्यास हुआ. मॉकड्रिल के अभ्यास को लेकर स्कूल की डायरेक्टर का कहना है कि हम सब मिलकर देश सरकार के आदेशों की पालना करें. सरकार जिस प्रकार से जनता को आपदा समय मे खुद को सुरक्षित रखने हेतु जगह जगह पर मॉकड्रिल के जरिये जागरूक कर रही है. उसी तर्ज पर विद्यालय में छात्र छात्राओं को मॉकड्रिल के जरिये आपदा के समय मे किस प्रकार से बिना डरे क्या करना चाहिए उसे लेकर एक्टिविटी करवाई गई.