मुंबई। सेंसेक्स 34.74 अंक यानी 0.13 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 26,349.33 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 20.25 अंक या 0.26 फीसद गिरकर 7,864 पर आ गया।
डीएलएफ का शेयर 28.6 फीसद गिरकर 104.95 रुपए पर बंद हुआ। बीपीसीएल, केयर्न इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, ओएनजीसी, सेसा स्टरलाइट और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में भी 2.3-1.1 फीसद गिरावट आई। इसके उलट बीएचईएल, बजाज ऑटो, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा पावर और एसबीआई जैसे शेयरों की ट्रेडिंग 3.6-2 फीसद बढ़त पर बंद हुई।