ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकिन की डील कराने के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है. अदालत ने उन्हें जेल की सजा के बजाय सामुदायिक सेवा का आदेश दिया है. डाउनींग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूर्व टेस्ट कप्तान स्टीव वॉ ने उनका समर्थन किया. मार्च 2025 में मैकगिल को अप्रैल 2021 में 1 किलो कोकीन मामले में बरी कर दिया गया था, लेकिन वही उसकी के आपूर्ति केस में उनको दोषी पाया गया था. इसी मामले में शुक्रवार (9 मई) को कोर्ट ने उनको इस तरह की सजा सुनाई. दिग्गज स्पिनर मैकगिल किसी जमाने में शेन वार्न को टक्कर देते थे.
क्या है पूरा मामला
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को अप्रैल 2021 में एक किलो कोकीन बेचने के मामले में आरोपी बनाया गया था. इस मामले की सुनवाई सिडनी जिला कोर्ट में हुई. अदालत ने मैकगिल को घटना में तो शामिल माना लेकिन उन्हें किसी गिरोह का सदस्य नहीं माना, जो बड़े पैमाने पर ड्रग्स की स्मगलिंग करता हो. इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें एक साल 10 महीने तक सामुदायिक सुधार सेवा करने की सजा सुनाई है. इस दौरान उन्हें हर रोज अपनी जांच करनी होगी कि वह ड्रग्स तो नहीं ले रहे हैं.
मैकगिल को हुआ था अपहरण
स्टुअर्ट मैकगिल साल 2024 में एक घटना में शामिल थे, जिसमें उनका अपहरण किया गया था. हालांकि, अपहरण करने वाले दो भाइयों ने दावा किया कि मैकगिल खुद उनके पास आए थे और ड्रग ट्रेड में शामिल थे. रिपोर्ट के अनुसार, रिचर्ड और फ्रेडरिक शाफ नाम के भाइयों ने अदालत में आरोप लगाया कि मैकगिल खुद ही सिडनी के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में गए थे.
शेन वार्न से होती थी तुलना
स्टुअर्ट मैकगिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 184 फर्स्ट क्लास मैचों में 774 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की वजह से मैकगिल ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा लंबा नहीं खेल पाए थे, लेकिन उनकी तुलना शेन वार्न से जरूर होती थी. क्योंकि शेन वार्न उस समय ऑस्ट्रेलिया के नंबर वन स्पिनर थे. मैकगिल ने 44 टेस्ट में 208 विकेट चटकाए थे. जबकि तीन वनडे मैचों में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे.