पाकिस्तान ने भारत से पंगा लेकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. उसका क्या हाल होने वाला है, इसका ट्रेलर उसने मंगलवार देर रात देख लिया. पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर कार्रवाई की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. पाकिस्तान कान खोलकर सुन ले कि भारत का ये अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है. लश्कर और जैश के आतंकियों को मौत की नींद सुलाने के बाद भी ये ऑपरेशन चलता रहेगा.

ऑपरेशन सिंदूर को मंगलवार रात 1 बजकर 5 मिनट पर शुरू किया गया. करीब 25 मिनट चली इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के कई ठिकाने तहस नहस हो गए. भारत की ये कार्रवाई सिर्फ ट्रेलर है और पूरी पिक्चर अभी बाकी है.

36 घंटे में क्या-क्या किए पीएम मोदी?
इस ऑपरेशन को 36 घंटे से ज्यादा वक्त हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन के समय से ही एक्टिव हैं. वो खुद सेना की कार्रवाई को मॉनिटर कर रहे थे. पाकिस्तान को ट्रेलर दिखाने के बाद उन्होंने NSA अजित डोभाल के साथ बैठक की.

NSA से मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने CCS की बैठक की. इसके बाद पीएम मोदी वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण सम्मेलन को संबोधित किए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अंतरिक्ष यात्रा दूसरों से होड़ करने की नहीं है. यह एक साथ ऊंचाई तक पहुंचने की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जल्द ही एक विशेष जी-20 उपग्रह प्रक्षेपित करेगा जो वैश्विक दक्षिण के लिए उपहार होगा.

कैबिनेट की बैठक
इसी बीच, पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक की, जिसमें उन्होंने सेना की तारीफ की. पीएम मोदी ने बैठक के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की जानकारी कैबिनेट के साथियों को दी.

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे. कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति विश्वास जताते हुए कहा की पूरा देश उनके साथ है. भारतीय सेना ने तैयारी के अनुसार बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की खूब सराहना की.

पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात
बुधवार को ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की. इसकी तस्वीर भी सामने आई. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया. पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले के बाद एकदम एक्टिव हैं. उन्होंने सऊदी दौरा बीच में छोड़ा. फिर 23 अप्रैल को सीसीएस की बैठक की और पाकिस्तान पर कड़े फैसले लिए.

पहलगाम हमले के बाद ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया था. इसके अलावा राजनयिक संबंधों में कटौती कर दी थी. पाकिस्तान के साथ व्यापार को भी बंद कर दिया गया. पीएम मोदी एक तरफ ये कार्रवाई करते रहे तो दूसरी ओर वह बैठकें भी कर रहे थे.

उन्होंने लगातार सेना के अधिकारी के साथ बैठक की. पाकिस्तान पर एक्शन के लिए उन्हें खुली छूट दी. पीएम मोदी से लाइसेंस मिलने के बाद सेना ने मंगलवार देर रात दिखाया कि वो कैसे पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखा सकती है.