BCCI: रोहित शर्मा ने तो टेस्ट से संन्यास ले लिया है. लेकिन, अब एक और बड़े खिलाड़ी को लेकर कहा जा रहा है कि उसे भी संन्यास लेने का अल्टीमेटम दे दिया गया है. सवाल है वो बड़ा खिलाड़ी कौन है? कहीं वो विराट कोहली तो नहीं? या फिर वो रवींद्र जडेजा है? सामने आई रिपोर्ट में उस खिलाड़ी के नाम का जिक्र तो नहीं है मगर बात चूंकि बड़े खिलाड़ी की है, इसलिए कयास विराट या जडेजा को लेकर लग रहे हैं. सवाल ये भी है कि उस बड़े खिलाड़ी को संन्यास ले लेने का अल्टीमेटम दिया क्यों गया?

रोहित के बाद क्या विराट का नंबर?
एक रिपोर्ट में लिखा है कि रोहित शर्मा को पहले ही बता दिया गया था कि उन्हें इस साल जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना जाएगा. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि रोहित को 14 या 15 मई को संन्यास का ऐलान करना था, मगर उन्होंने एक हफ्ते पहले ही उसकी घोषणा कर खलबली मचा दी. जिस रिपोर्ट में रोहित के बारे में इतनी जानकारी मिली, उसी में सूत्रों के हवाले से ये भी लिखा गया कि अब एक और भारतीय खिलाड़ी को भी संन्यास का अल्टीमेटम मिल चुका है.

बड़े खिलाड़ी पर छोड़ा गया संन्यास का फैसला
रिपोर्ट में कहा गया कि उस बड़े खिलाड़ी को ये निर्देश दिया जा चुका है कि भविष्य की टीम में उनकी जगह नहीं बनती. ये भी कहा गया कि संन्यास लेने का फैसला भी उस खिलाड़ी के हाथों में ही छोड़ दिया गया है. अब देखना ये है कि वो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कब करता है. या फिर वो BCCI से कुछ सेटिंग कर टीम में बने रहता है.